देहरादून चिड़ियाघर से चोरी हुआ किंग कोबरा, विभाग में मचा हड़कंप

News Khabar Express

देहरादून जू से कोबरा सांप गायब होने को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जांच के आदेश दिए हैं। यह पहली बार नहीं है कि उत्तराखंड वन विभाग विवादों के घेरे में आया है। वन्यजीवों को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजाजी नेशनल पार्क में बाघिन के गायब होने और कॉर्बेट नेशनल पार्क से बिना केंद्र की इजाजत के हाथियों को गुजरात भेजने के बाद अब देहरादून चिड़ियाघर से कोबरा सांप गायब होने का मामला विवादों में है। वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट पंकज पोखरियाल ने किंग कोबरा को जू में रखे जाने की परमिशन आदि के बारे में आरटीआई फाइल कर दी. इसकी भनक लगते ही जू प्रशासन ने अपनी गर्दन बचाने के लिए जू से किंग कोबरा को ही गायब कर दिया

किंग कोबरा गया कहां इसे लेकर अब जू प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं. मामले के सामने आने के बाद वन मंत्री ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं।

Next Post

उत्तराखंड प्रदेश में 206 पीएम श्री स्कूल खुलेंगे ,

प्रदेश में 206 पीएम श्री स्कूल खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक और नगर निगम क्षेत्र से सरकारी स्कूलों का चयन भी कर लिया है। राज्य स्तर से चयनित होने के बाद अब केंद्र से इन स्कूलों को मिलने वाले अंकों के आधार पर अंतिम मुहर लगेगी। राज्य […]

You May Like