नगर निगम के ‘स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के तहत रविवार को रिस्पना वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मेयर सुनील उनियाला गामा ने भी खुद झाडू लगाकर सफाई की। इस बीच कुछ युवा मेयर से मिले, युवाओं ने बताया कि समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से उनको इस अभियान की जानकारी मिली है। युवाओं ने अभियान में भागीदारी कर इसे आगे बढ़ाने की बात कही। मेयर ने कहा कि कि स्वच्छता एक मिशन है, यह तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक देहरादून का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को लेकर गंभीर और जागरूक नहीं होगा। कहा कि अभियान का उद्देय ही यही है कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचे और देहरादून देश के स्वच्छता शहरों की श्रेणी में सम्मिलित हो सके।
देहरादून चिड़ियाघर से चोरी हुआ किंग कोबरा, विभाग में मचा हड़कंप
Sun Nov 13 , 2022