अखिल गढ़वाल सभा के कौथिग का शुभारंभ दून में निकाली सद्भावना और सांस्कृतिक रैली

News Khabar Express

देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा के कौथिग का शुभारंभ सद्भावना व सांस्कृतिक रैली के साथ गांधी पार्क से हुआ। रैली पलटन बाजार राजा रोड होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। जहां पर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद रैली रेस कोर्स के लिए पहुंची, जहां पर बन्नू स्कूल में शाम को कौथिग का सांस्कृतिक आगाज होगा। सांस्कृतिक रैली में कुर्मांचल परिषद, गढ़वाल सभा, नीति माना घाटी सांस्कृतिक समिति, छोलिया दल, गोरखाली सुधार सभा, राज्य आंदोलनकारी मंच के कलाकार मौजूद रहे। इस मौके पर अध्यक्ष रोशन धस्माना महासचिव गजेंद्र भंडारी सांस्कृतिक सचिव उदय शंकर भट्ट समेत गढ़वाल सभा के अनेक पदाधिकारी रंगकर्मी व संस्कृति मौजूद रहे।

Next Post

अंकिता भंडारी का जन्मदिन ,कितना खुश होती आज अंकिता

जिस घर में आज बेटी के जन्मदिन की खुशी मनाई जानी थी, वहां आज सन्नाटा पसरा है। हर पल हंसती-मुस्कुराती रहने वाली अंकिता भंडारी का आज 11 नवंबर को जन्मदिन है, लेकिन बेटी के जन्मदिन के दिन पूरे परिवार की आंखों में आंसू हैं। जन्मदिन के साथ ही आज परिजनों […]

You May Like