घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर,मार्च तक उत्तराखंड को मिलेगा एक और गैस प्लांट

News Khabar Express

घरेलू गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अगले साल मार्च तक उत्तराखंड को एक और गैस रिफिलिंग प्लांट मिलने जा रहा है। औद्योगिक नगरी सितारगंज के सिडकुल फेज टू में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) रिफिलिंग प्लांट बना रहा है।रिफिलिंग प्लांट शुरू होने से प्रदेश में लोगों को घरेलू गैस सिलिंडर की किल्लत नहीं होगी। इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने बताया कि 1.60 करोड़ की लागत से सितारगंज में गैस रिफिलिंग प्लांट बनाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। मेजर कार्य अगले साल मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि प्लांट का काम पूरा होने के बाद कई सारे एनओसी लेने पड़ते हैं। इसमें देरी नहीं हुई तो निर्धारित समय पर इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से इस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि इस प्लांट में हर माह करीब 10 लाख सिलिंडरों में गैस रिफिलिंग की सुविधा होगी।

Next Post

मुख्यमंत्री आवास के सरवन क्वार्टर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में गुरुवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती(24) सुलेखा रुद्रप्रयाग जिले की निवासी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, युवती का परिवार मुख्यमंत्री आवास में गायों की देखभाल करता था। युवती की आत्महत्या की सूचना से मुख्यमंत्री आवास में हड़कंप […]

You May Like