22 साल पहले उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड का निर्माण हुआ था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्य के सभी लोगों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई दी और प्रदेश की प्रगति को लेकर कामना की.
उन्होंने कहा कि ये राज्य प्रकृति और अध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है. वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उत्तराखंड की बधाई दीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लोगों को इस खास मौके की बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘‘यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा राज्य है. इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में असाधारण योगदान दे रहे हैं. उत्तराखंड के आगामी वर्षों में प्रगति करते रहने की कामना करता हूं.’’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी प्रदेशवासियों को उत्तराखंड दिवस की बधाई दी और ट्वीट किया, “समस्त प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! आज के दिन ”युवा उत्तराखण्ड” अपनी स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण कर चुका है और हम प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए नित नए लक्ष्यों को प्राप्त कर रहें हैं. जय हिंद! जय उत्तराखंड!