स्वर्गीय कांस्टेबल प्रदीप कुमार की पत्नी को सीएम धामी ने दिया50 लाख का चेक ₹

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांस्टेबल स्वर्गीय प्रदीप कुमार की पत्नी दीपमाला को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में 50 लाख रुपए का चेक सौंपा.

यह चेक एचडीएफसी बैंक की ओर से कांस्टेबल स्वर्गीय प्रदीप कुमार की पत्नी को दिया गया. प्रदीप कुमार का वेतन अकाउंट एचडीएफसी बैंक में संचालित था, जबकि उनका कोई अंशदान भी नहीं कट रहा था. उधमसिंहनगर के निवासी कांस्टेबल प्रदीप कुमार विकासनगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात थे. 15 मई 2022 को उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिए कि कुछ ऐसी सुदृढ़ व्यवस्था की जाय कि ऐसी घटना होने पर जवानों के परिवारजनों को कुछ आर्थिक मदद मिल सके. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सर्कल हेड एचडीएफसी बैंक बकुल सिक्का मौजूद थे

Next Post

उपभोक्ताओं को जल्द मिल सकता है पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती का तोहफा

सरकार उपभोक्‍ताओं को जल्‍द पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती का तोहफा दे सकती है. ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें नीचे आने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों का मार्जिन भी बढ़ा है और अब उन्‍हें घाटे के बजाए मुनाफा होने लगा है. इसे देखते हुए सरकार जल्‍द पेट्रोल और डीजल […]

You May Like