राजाजी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों का दीदार करने वाले पर्यटकों को अबकी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। सफारी संचालकों ने किराये में 300 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब पर्यटकों को 2500 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में पर्यटकों को 300 रुपये अतिरिक्त देने होंगे
राजाजी टाइगर रिजर्व सफारी वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव शशि राणाकोटी का कहना है कि कोरोना संकट के चलते तीन साल से सफारी के किराये में कोई खास बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले साल जब सफारी संचालकों ने किराये की दरें 2500 रुपये प्रति गाड़ी तय करने की मांग उठाई थी तो तत्कालीन वन मंत्री ने सुझाव दिया था कि कोरोना के चलते इस साल मात्र सौ रुपये किराया बढ़ाया जाय, जबकि साल 2022 में पर्यटकों से प्रति सफारी 2500 रुपये लिए जा सकेंगे।राणाकोटी ने बताया कि तीन साल के भीतर पेट्रोल के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में मात्र 2200 रुपये में पर्यटकों को सफारी कराना किसी भी सूरत में संभव नहीं है। किराये में बढ़ोतरी करना मजबूरी है।