प्रदेश में शुरू की जा रहीमुख्यमंत्री लखपती दीदी योजना

News Khabar Express

नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में चार नंवबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखपति दीदी योजना की शुरुआत करेंगे। शनिवार को ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों  के साथ समीक्षा बैठक की।मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ग्राम्य विकास से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जोशी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक प्रदेश की समूहों से जुड़ी तीन लाख 67 हजार महिलाओं को लखपती बनाया जाए। इसके लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री लखपती दीदी योजना की शुरू की जा रही है

उन्होंने कहा कि जब हमारा प्रदेश 25 साल का होगा, तब हमारी सवा लाख बहने इस योजना से जुड़ कर लखपती दीदी होंगी। बैठक के दौरासन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास दिए जाएंगे। इसी प्रकार कौशल योजना के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मातृशक्ति को मजबूत करना है।

Next Post

देहरादून में मैराथन,कैलाश खेर के गीतों के साथ हुई दून की सुबह

देहरादून की पुलिस लाइन में रविवार सुबह मैराथन में दौड़ आयोजित की गई। इस दौरान कैलाश खेर के गीतों पर युवा जमकर झूमें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ करने के साथ ही युवाओं को नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्ववान किया। मौके पर मौजूद डीजीपी अशोक कुमार ने […]

You May Like