जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक प्राइवेट कार से कमर्शियल उपयोग कर सवारी ले जाने का विरोध कर रहे स्थानीय टैक्सी चालक से सीआईएसएफ के जवानों ने मारपीट कर दी। इसके बाद एयरपोर्ट पर टैक्सी सेवा देने वाले लोगों ने एयरपोर्ट के बाहर जमकर हंगामा काटा। सीआईएसएफ जवानों को निलंबित करने की मांग की।मंगलवार की सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्राइवेट वाहन द्वारा सवारी लेने का स्थानीय टैक्सी चालकों ने विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान भी पहुंच गए और कहासुनी के दौरान चालकों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट शुरू कर दी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक और मालिक समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती ने बताया कि सीआईएसएफ जवानों ने समिति से जुड़े चालक सुमित किशोर पाल के साथ मारपीट की। जिससे उन्हें चोटें लगी हैं।
एयरपोर्ट पर प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल टैक्सी के रूप में करने की जानकारी उन्होंने जौलीग्रांट पुलिस में दी थी। मारपीट का एक वीडियो भी है। जिसमें सीआईएसफ के जवान चालक के साथ मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समिति घटना की निंदा करते हुए दोषियों को निलंबित करने की मांग करती है।
घटना के बाद टैक्सी चालकों ने एयरपोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया। सुबह 11 से दो बजे तक टैक्सी सेवा ठप रखकर आक्रोश जताया।समूचे प्रकरण की सघन छानबीन शुरू हो गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे।
Fri Oct 28 , 2022
राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) के लिए राज्य स्थापना दिवस तक इंतजार करना पड़ सकता है। नौ नवंबर के आसपास डीए जारी होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस और चार प्रतिशत डीए देने पर सहमति बनी थी। कैबिनेट ने […]