पीएम मोदी के आगमन से पहले केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी

News Khabar Express

केदारनाथ में पीएम मोदी के आगमन से पहले बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज 5 जिलों में बर्फबारी की संभावना थी। ये भविष्यवाणी सही साबित हो रही हैकेदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है। लगातार बर्फबारी से केदारपुरी में बर्फ जम चुकी है। इस दौरान धाम में अधिकतम तापमान और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है। बीते एक पखवाड़े से केदारपुरी में आए दिन दोपहर बाद मौसम खराब हो रहा है। इस वजह से बारिश और ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है। केदारनाथ में सुबह से घने बादल छाए रहे और सुबह 8 बजे के बाद हल्की बारिश होने लगी। 9 बजे से यहां बारिश पड़नी शुरू हुई और शाम तक यहां बर्फबारी शुरू हो गई।

Next Post

सफेद पोशाक, लाल पहाड़ी टोपी और कमर पर साफा पहन कर केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठवीं बार बाबा केदार के द्वार पहुंचे हैं। उनके आगमन पर तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे। बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सफेद पोशाक, लाल […]

You May Like