केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा पायलट के शव को भेजा गया जौली ग्रांट

News Khabar Express

केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट अनिल सिंह का शव आज बुधवार को जौलीग्रांट भेजा गया। धाम में हुए इस हादसे के बाद से यात्रियों में दहशत है। बता दें, केदारनाथ से दर्शन करने के बाद छह यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी (मस्ता) आ रहा आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर घने कोहरे के बीच पहाड़ी से टकराने से क्रैश हो गया था।

हेलीपैड से टेकऑफ करते ही दो मिनट बाद यह हादसा हो गया। इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु राज्य के हैं। मृतकों में चार महिलाएं हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल कुमार (57) निवासी महाराष्ट्र सहित यात्री उर्वी बरार (25), कुर्ती बरार (30) व पूर्वा रामानुज (26) निवासी गुजरात, प्रेम कुमार वी (63), सुजाता (56) और कला (60) निवासी तमिलनाडु की मौके पर ही मौत हो गई।

Next Post

मुख्यमंत्री की बेहतरीन पहलविधानसभा में शुरू होंगी 10 विकास योजनाएं.

सीएम ने सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों से अपनी-अपनी विधानसभा में व्यापक जनहित से जुड़ी 10 विकास योजनाओं का खाका देने को कहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि शासन के अधिकारियों और विधायकों से विचार-विमर्श कर इन योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पार्टी […]

You May Like