बॉबी कटारिया ने देहरादून कोर्ट में किया सरेंडर

News Khabar Express

बॉबी कटारिया ने शुक्रवार को देहरादून में एसीजेएम द्वितीय संजय सिंह की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट में बॉबी कटारिया के पहुंचने पर इंस्पेक्टर कैंट राजेंद्र रावत समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद है। वहीं मीडिया कर्मियों एवं लोगों का जमावड़ा लग गया हैं। बता दें कि बॉबी कटारियों के गुरुवार को कोर्ट पहुंचने का इंतजार दून पुलिस करती रह गई थी। दून पुलिस उसके खिलाफ कुर्की करने का वारंट हासिल करने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। ब्लॉगर बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट थाना में बीते 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था। उस पर आरोप था कि उसने किमाडी मार्ग पर शराब पीकर हंगामा किया। इस दौरान ट्रैफिक भी रोका गया। इसका वीडियो खूब वायरल हुआ। केस दर्ज हुआ तो सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी। इस मामले में कैंट पुलिस कुर्की के वारंट को घर और प्रतिष्ठानों पर पूर्व में चस्पा कर चुकी है। बॉबी कटारिया लगा‌तार दून पुलिस को चकमा दे रहा था।

Next Post

उत्तराखंड10 और11 को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शनिवार एवं रविवार को कुमाऊं के सभी जिलों एवं गढ़वाल के लगते जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, शुक्रवार को भी देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं दस और 11 अक्तूबर को भी प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश […]

You May Like