पीएम मोदी ने आज देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

News Khabar Express

पीएम मोदी ने आज गांधीनगर में देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अहमदाबाद में कहा कि वंदे भारत एक हवाई जहाज की तुलना में ट्रेन के अंदर 100 गुना कम शोर करता है। जो लोग उड़ानों में यात्रा करने के आदी हैं, वे वंदे भारत ट्रेन का अनुभव करने के बाद इसे पसंद करेंगे। शहर में ट्रांसपोर्ट का सिस्टम आधुनिक हो, कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सपोर्ट करे, ये किया जाना आवश्यक है। आज गांधीनगर का रेलवे स्टेशन दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक बनाने की स्वीकृति दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हुई वंदे भारत 2.0 ट्रेन का संचालन करने वाले लोको पायलट ने कहा कि यह उनके जीवन की सबसे यादगार घटना है। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में तैनात लोको पायलट सतीश सरीन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे और उनके सह-पायलट केके ठाकुर से कुछ मिनट तक बातचीत की और इस अत्याधुनिक ट्रेन और इसे चलाने के पहलू और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

Next Post

उत्तराखंड के एक लाख पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा

आयुष्मान योजना में राज्य स्वास्थ्य स्कीम के तहत उत्तराखंड के एक लाख पेंशनरों और उनके आश्रितों को फिर से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। एक अक्तूबर से गोल्डन कार्ड पर उन्हें योजना में असीमित खर्चे पर किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज उपलब्ध होगा। अक्तूबर में मिलने वाली पेंशन से […]

You May Like