अंकिता हत्याकांड -रिसोर्ट तक चप्पा चप्पा खंगाल रही एसआईटी की टीम

News Khabar Express

अंकिता हत्याकांड में एसआईटी ने तफ्तीश में अब तेजी ला दी है। क्राइम सीन से लेकर आरोपी पुलकित के रिसोर्ट तक चप्पा चप्पा एसआईटी की टीम खंगाल रही है। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर अन्य तमाम एविडेंस एसआईटी की टीम जुटाने में लगी है। पुलकीत के रिसोर्ट पर भी एसआईटी की टीम ने घंटों छानबीन की। इस दौरान फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। नमूने लेकर अब इनकी जांच कराई जाएगी। एसआईटी की जांच की स्थिति को जानने के लिए खुद डीजी ला एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन मौके पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि एसआईटी हर एक सबूत जुटा रही है, जोकि मजबूत चार्ज शीट के साथ आरोपियों को सख्त सजा दिलाने में मददगार साबित होगी।

Next Post

नैनीताल के आकाश में उड़नतश्तरीदेखे जाने की चर्चा

नैनीताल के आकाश में बुधवार शाम पश्चिम दिशा में उड़नतश्तरी जैसी एक चमकीली वस्तु देखे जाने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि कुछ देर बाद यह वस्तु ओझल भी हो गई। फुटबाल के आकार की यह वस्तु एक अनिश्चित मार्ग पर यात्रा करती नजर आई। सूर्य की ही दिशा में होने […]

You May Like