एम्स ऋषिकेश ने अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी (SIT) को सौंप दी है। फाइनल रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर तीन-चार चोटें पाए जाने का उल्लेख है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने अंकिता को नहर में फेंकने से पहले उसके साथ मारपीट भी की।
एसआईटी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि अंकिता के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखा दी गई है। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि सोमवार को एम्स की ओर से अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसआईटी को सौंप दी है। रिपोर्ट सार्वजनिक करने के मामले में फैसला एसआईटी ही करेगी।
रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर तीन से चार चोटों के निशान पाए जाने का उल्लेख है। लेकिन उसके साथ दुराचार नहीं हुआ। उसकी मौत नहर में डूबने से हुई। रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट से हत्यारोपियों का यह बयान भी झूठा साबित हो गया कि उन्होंने अंकिता के साथ मारपीट नहीं की।