अंकिता भंडारी की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स ने एसआईटी को सौंपी

News Khabar Express

एम्स ऋषिकेश ने अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी (SIT) को सौंप दी है।  फाइनल रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर तीन-चार चोटें पाए जाने का उल्लेख है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने अंकिता को नहर में फेंकने से पहले उसके साथ मारपीट भी की।

एसआईटी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि अंकिता के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखा दी गई है। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि सोमवार को एम्स की ओर से अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसआईटी को सौंप दी है। रिपोर्ट सार्वजनिक करने के मामले में फैसला एसआईटी ही करेगी।

रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर तीन से चार चोटों के निशान पाए जाने का उल्लेख है। लेकिन उसके साथ दुराचार नहीं हुआ। उसकी मौत नहर में डूबने से हुई। रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट से हत्यारोपियों का यह बयान भी झूठा साबित हो गया कि उन्होंने अंकिता के साथ मारपीट नहीं की।

Next Post

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिलेंगे सीएम,विकास के मुद्दों पर करेंगे बात

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के दौरे पर जा रहे हैं। सीएम करीब 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम धामी ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से समय लिया था उनसे मुलाकात के लिए ही दिल्ली जाना है। प्रदेश के पर्यटन विभाग के कुछ मानसखंड कॉरिडोर […]

You May Like