कोटद्वार आदमखोर गुलदार हुआ पिंजरे में बंद

News Khabar Express

उत्तराखंड में कोटद्वार के दुगडडा के गोदी बड़ी गांव में महिला को मारने वाला गुलदार बुधवार देर रात वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया था। वन विभाग ने पिंजरे में कैद गुलदार को रात में ही चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर के सुपुर्द कर दिया था। सामने आया कि गुलदार सिर्फ डेढ़ दांत होने के कारण मानवभक्षी बन गया था।

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड की ओर से आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश मिलते ही वन विभाग ने बुधवार को ही गांव में शिकारी दल तैनात कर दिया था।  बुधवार को डीएफओ दिनकर तिवारी शिकारी दल को लेकर गांव पहुंचे। शिकारी दल ने घटनास्थल के साथ ही आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया। उधर, ग्रामीणों को बुधवार दिन में गांव के पास के गदेरे में गुलदार नजर आया है जिसके बाद लोग गांव की ओर दौड़ पड़े। कई घंटे इंतजार के बाद बुधवार देर रात को गुलदार पिंजरे में कैद हुआ।

 

Next Post

हरिद्वार में पंचायत चुनाव के लिए आयोग तय करेगा ओबीसी आरक्षण

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं और शहरी निकायों के चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के निर्धारण के लिए कैबिनेट ने एकल सदस्यीय आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार न्यायमूर्ति बीएस वर्मा की अध्यक्षता में आयोग बनाने का फैसला किया है। कैबिनेट ने यह फैसला […]

You May Like