बदलते मौसम के कारण वायरल बुखार का हमला

News Khabar Express

मौसम के बदलते ही अब बीमारियों ने भी हमले शुरू कर दिए हैं। इस वक्त सरकारी और निजी अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। राजधानी के दून अस्पताल, कोरोनेशन और गांधी शताब्दी जैसे सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.केसी पंत के मुताबिक, अस्पताल में प्रतिदिन औसतन एक हजार के करीब मरीज इलाज कराने आ रहे हैं, जो वायरल बुखार से पीड़ित है। वायरल बुखार से पीड़ित मरीज तेज बुखार के साथ ही गंभीर बदन दर्द और आंखों में जलन की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। डॉ. पंत के मुताबिक, फिलहाल मौसम का जो मिजाज देखने को मिल रहा, ऐसे मौसम में वायरल बुखार से संक्रमित होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है। मौसम बदलने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर पड़ जाती है, जिससे वायरल बुखार का संक्रमण बढ़ जाता है। हालांकि, डॉ. पंत का यह भी कहना है कि कुछ एहतियात बरतकर वायरल बुखार से बचा जा सकता है।

Next Post

केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे और विकास का भावी एजेंडा साझा करेंगे। नई दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा  शासित मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रखा गया है। इस सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

You May Like