मौसम के बदलते ही अब बीमारियों ने भी हमले शुरू कर दिए हैं। इस वक्त सरकारी और निजी अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। राजधानी के दून अस्पताल, कोरोनेशन और गांधी शताब्दी जैसे सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.केसी पंत के मुताबिक, अस्पताल में प्रतिदिन औसतन एक हजार के करीब मरीज इलाज कराने आ रहे हैं, जो वायरल बुखार से पीड़ित है। वायरल बुखार से पीड़ित मरीज तेज बुखार के साथ ही गंभीर बदन दर्द और आंखों में जलन की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। डॉ. पंत के मुताबिक, फिलहाल मौसम का जो मिजाज देखने को मिल रहा, ऐसे मौसम में वायरल बुखार से संक्रमित होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है। मौसम बदलने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर पड़ जाती है, जिससे वायरल बुखार का संक्रमण बढ़ जाता है। हालांकि, डॉ. पंत का यह भी कहना है कि कुछ एहतियात बरतकर वायरल बुखार से बचा जा सकता है।