आप पार्टी ने देहरादून में निकाली तिरंगा यात्रा

News Khabar Express

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर देहरादून में आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान 101 फीट लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा।

यात्रा सुबह 11 बजे अंबेडकर पार्क से शुरू हुई। इस दौरान यात्रा घंटाघर से होते हुए एस्ले हॉल, सुभाष चौक ,लैंसडाउन चौक पहुंची। इसके बाद वापस घंटा घर पर ही समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में आप पार्टी के समस्त पधाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

यात्रा के दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजपुर रोड से गुजर रहे कई लोगों को तिरंगे भी वितरित किए और सभी को अपने घरों में झंडा फहराने के लिए प्रेरित भी किया।

Next Post

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने दिया इस्तीफा,

कई महीनों से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की पिछले साल दिसंबर में आयोजित परीक्षा में पेपर लीक के मामले में एसटीएफ जांच में लगी हुई है. पिछले दिनों इस मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं जिसमें 916 पदों पदों के लिए तकरीबन 1 लाख 90 […]

You May Like