सरकारी स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिका पति-पत्नी को मिलेगा अब मकान किराया भत्ता

News Khabar Express

प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक पति-पत्नी की तरह अब अशासकीय स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिका पति-पत्नी को एक ही स्टेशन में तैनाती के बावजूद मकान किराया भत्ता मिलेगा। वित्त नियंत्रक विद्यालय शिक्षा मोहम्मद गुलफाम अहमद की ओर से संबंध में निर्देश जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिका पति-पत्नी को एक ही स्टेशन में तैनाती एवं एक ही आवास में रहने के बावजूद दोनों को मकान किराया भत्ता दिया जा रहा है, लेकिन अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों के मामले में पति या फिर पत्नी दोनों में से किसी एक को मकान किराया भत्ता दिया जा रहा था। इससे अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों में नाराजगी थी जो पिछले काफी समय से सरकारी स्कूलों की तरह उन्हें मकान किराया भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे थे।

माध्यमिक शिक्षक संगठन की शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों ने इस मांग को प्रमुखता से उठाया था। इसमें शिक्षा मंत्री ने शिक्षक एवं शिक्षिका पति-पत्नी दोनों को मकान किराया भत्ता दिए जाने का आश्वासन दिया था। अब वित्त नियंत्रक विद्यालय शिक्षा मोहम्मद गुलफाम अहमद की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया

Next Post

नीति आयोग की बैठक नई दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी रखेंगे राज्य का पक्ष

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नीति आयोग सभी राज्यों के लिए समान रूप से नीतियां बनाई जाती हैं। लेकिन उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक व पर्यावरणीय परिस्थितियां भिन्न हैं। इसलिए हिमालयी राज्यों के लिए अलग नीति बनाए जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक के एजेंडे पर […]

You May Like