द्रौपदी मुर्मू की ऐतिहासिक जीत पर धामी ने दी बधाई बधाई

News Khabar Express

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को ऐतिहासिक जीत के साथ राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया सीएम धामी ने जानकारी साझा करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नारी अभ्युदय का स्वर्णिम प्रतीक हैं.

सीएम धामी ने कहा कि नए भारत का निर्माण एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की पूर्णता नारी शक्ति के योगदान के बिना असंभव है. बता दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. रविवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की संचालन समिति की बैठक में शामिल हुए थे.

 

Next Post

कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के लाल ने जीता गोल्ड मेडलपीएम मोदी और सीएम धामी ने दी बधाई

सोमवार को भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्य लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाया. लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के फाइनल में मलेशिया एंग जे यॉन्ग को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है. उनका राष्ट्रमंडल खेलों में यह पहला पदक है. लक्ष्य सेन की जीत के बाद […]

You May Like