पुरोला-त्यूणी मोटर मार्ग पर कई जगह बड़े बोल्डर व मिट्टी-मलबा आ जाने से मार्ग पर वाहनों की बंद हुई आवाजाही अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। बोल्डरों को तोड़कर रस्ता साफ करने का अभियान लोक निर्माण विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। उधर सेब से लदे चालीस से अधिक वाहनों के मार्ग पर फंसे होने से किसानों व व्यापारियों को फसल के खराब होने का भय सता रहा है।
दिन पहले त्यूनी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद पुरोला-त्यूनी मोटर मार्ग पर खूनीगाड़ से लेकर हनोल तक कई स्थानों पर भारी बोल्डर व मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। जिसके कारण मार्ग पर चालीस से अधिक सेब से लदे वाहन व कई यात्री वाहन फंस गए थे। वाहनों के फंस जाने के बाद यात्री पैदल या अन्य दूसरे साधनों से मौके से चले गए लेकिन सेब से लदे वाहन व कई खाली यात्री वाहन अभी भी मार्ग पर फंसे हुए हैं।
क्षेत्र के दारमीगाड़, रगुवाड़ समेत कई अन्य स्थानों पर भारी बोल्डर व मलबा आ जाने से यह स्थिति पैदा हुई है। उधर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एसएस नेगी ने बताया कि बोल्डर अधिक बड़े व भारी होने के कारण उन्हें मार्ग से हटाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कंप्रेशर मशीन से बोल्डरों को तोड़ने के काम चल रहा है।
उम्मीद है शीघ्र ही मार्ग पर आए बोल्डरों को हटाकर मार्ग पर यातायात को सुचारु करा लिया जाएगा