उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

News Khabar Express

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत चमोली जिले में 14 सितम्बर 2022 को सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आदेश जारी किए है

आदेश के मुताबिक, मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14.09.2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है.

जनपद अन्तर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दिनांक 14.09.2022 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया है.

Next Post

रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से रोड सेफ्टी सीरीज आयोजन

राजधानी देहरादून में अगले सप्ताह क्रिकेट के सितारों का मेला लगने वाला है, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है। आयोजकों की लापरवाही की हद देखिए, उन्होंने स्टेडियम के जिम्मेदार लोगों को भी इस बारे में नहीं बताया है। जबकि, इतने बड़े आयोजन के लिए […]

You May Like