अगले 3-4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने की चेतावनी

News Khabar Express

देश के कई राज्यों में मॉनसून की स्थिति कमजोर रही है, लेकिन अब एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होने के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं. उत्तर भारत के कुछ राज्यों में सूखे की स्थिति है. उत्तर प्रदेश के 62 ज्यादा जिले में अब तक औसत से भी बारिश कम हुई है. मौसम विभाग ते मुताबिक, उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले 3-4 दिन हल्की से मध्यम जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, देहरादून समेत पांच जिलों में तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है, मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 12 सितंबर को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) हल्के बादल भी छाए रहेंगे. वहीं, लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. दोनों ही जगह हल्की मध्यम बारिश हो सकती है.

Next Post

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जहरीली शराब पर सरकार को घेरा

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अवैध जहरीली शराब और नशे का अड्डा बन चुका है। हरिद्वार के शिवगढ़ और फूलगढ़ गांव में कच्ची शराब ने छह से सात लोगों की जान ले ली। अवैध नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं को सरकार के ताकतवर लोगों का संरक्षण […]

You May Like