उत्तराखंड में कई दिनों से यूकेएसएसएससी और विधानसभा में हुई भर्ती को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है। इन दोनों भर्तियों में हुई धांधली को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. खास तौर पर विधानसभा में हुई भर्तियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रावत अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.
विधानसभा में भर्ती को लेकर पिछले दिनों त्रिवेंद्र सिंह रावत और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी आमने-सामने आ गए थे. बताया जा रहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल भी दिल्ली तलब किए गए हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी 3 दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखा है. बुधवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
उसके बाद भाजपा के मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और संगठन नेताओं से मुलाकात की. लेकिन आज त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उत्साहित पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की.
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा, ‘करोड़ों देशवासियों और कार्यकर्ताओं के लाड़ले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई. इस दौरान उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. आपसे मिलकर सदैव नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है.