रविवार सुबह बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. सिरसा चौकी क्षेत्र में किच्छा- खटीमा मार्ग पर सिरसा चौकी के सामने तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुघर्टना में ट्राली में बैठे 35 लोगों में से छह की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली उत्तराखंड के सितारगंज से चलकर बहेड़ी के उत्तमनगर गुरुद्वारा जा रही थी. खटीमा मार्ग पर सिरसा चौकी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी.
इस घटना में मौके पर ही तीन मासूम सुमन कौर, अमनदीप, राजा के साथ महिला गुरुनामो बाई और जस्सी की मौत हो गई. वहीं हादसे में 20 लोग घायल घायल हो गए. दुघर्टना में घायल हुए भजन कौर, मुस्कान कौर, प्रणाम, गुरप्रीत कौर सिमरन कौर, जसविंद्र सिंह, सुखजीत कौर, राजेंद्र कौर, चरणजीत कौर, देवेंद्र सिंह, गुरनाम कौर, मोटो भाई, रजनी कौर, पवन सिंह व निधा कौर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.