प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े मल्टी स्पेशलिटी अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन

News Khabar Express

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के फरीदाबाद में एशिया के सबसे बड़े निजी मल्टी-स्पेशियलिटी अमृता अस्पताल के विशाल परिसर का उद्घाटन किया है. आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी देवी ने इसे स्थापित किया है, जिन्हें प्यार से अम्मा के नाम से जाना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके फरीदाबाद में 130 एकड़ में बसे इस अस्‍पताल का निर्माण अंतिम चरण में है.

अब तक इस अस्पताल में कुल 4,000 करोड़ रुपये खर्च क‍िये जा चुके हैं. 2,600 बिस्तरों वाला अस्पताल लगभग 1 करोड़ वर्ग फुट एरिया में फैला है. इसमें एक फोर स्‍टार होटल, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के लिए एक कॉलेज, एक पुनर्वास केंद्र, रोगियों के लिए एक हेलीपैड और कई अन्य सुविधाओं के साथ रोगियों के परिवार के लोगों के लिए 498 कमरों वाला गेस्टहाउस भी बन रहा है.

पहले चरण में अस्पताल का लक्ष्य 550 बिस्तरों को लॉन्च करना है और फिर अगले 18 महीनों में इसे 750 में अपग्रेड करना है. 2027-29 तक अस्पताल 2,600 बिस्तरों के लक्ष्‍य को हासिल करने की कोश‍िश करेगा. अस्‍पताल के अधिकारियों का कहना है कि 12,000 से अधिक कर्मचारियों और 700 डॉक्टरों के साथ नये अस्पताल की अवधारणा केरल के कोच्चि में अपने स्वयं के अस्पताल सहित मौजूदा अस्पताल से अलग है. प्रबंधन की योजना डॉक्टरों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की है कि वे फैला हुआ पेट न रखें और लिफ्ट से अधिक सीढ़ियों का उपयोग करके स्वस्थ रहें.

Next Post

सोनाली फोगाट की संदिग्‍ध मौत के मामले मे सीएम खट्टर काबड़ा बयान

भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्‍ध मौत के मामले में अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान आया है. सीएम खट्टर ने कहा कि सोनाली की मौत को लेकर मैंने खुद गोवा के मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों से बात की है. सोनाली के […]

You May Like