राहुल गांधी की उत्तराखंड सरकार से अपील

News Khabar Express

प्रदेश में दैवी आपदा पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार से प्रभावितों तक हर संभव सहायता पहुंचाने को कहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस काम में सहयोग करें। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश और कई जगहों पर बादल फटने जैसी घटनाओं की खबर बेहद दुखद है। बाढ़ जैसे हालात से स्थानीय जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। उत्तराखंड सरकार से अपील करता हूं कि लोगों तक जल्द से जल्द हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास करे।

Next Post

उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया 5 दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान 5 दिनों का जारी करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है बीते रोज देहरादून, पौड़ी, टिहरी में तबाही मचाने के बाद 22 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी […]

You May Like