हरिद्वार में आज से 7दिनों तक सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद

News Khabar Express

हरिद्वार में कावड़ यात्रा के मद्देनजर यहां के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्र 20 जुलाई से सात दिन के लिए बंद किया जा रहा है. वहीं इसी को देखते हुए निजी स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है लेकिन सरकारी स्कूलों की कोई तैयारी नहीं है.

कांवड़ मेले के जोरों पर रहने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के आदेशों के क्रम में 20 से 26 जुलाई तक समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.

इसके अलावा कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस-मछली और अंडे की दुकानें 26 जुलाई तक बंद रहेंगी. मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों का फ्रंट टीनशेड या तिरपाल से कवर रहेगा. हालांकि, शराब की बिक्री पर रोक नहीं है. डीएम ने पुलिस को आदेश का सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं.

Next Post

उत्तराखंड में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, 6 जिलों में बंद कराए सभी स्कूल

देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार समेत राज्य के नौ जिले में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है इन नौ जिलों […]

You May Like