भाजपा में शामिल हुए अन्य दलों के सदस्य, मदन कौशिक ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

News Khabar Express

हरिद्वार लोकसभा से शनिवार को कई व्यापारी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनमें अधिकांश व्यापारी नेता रुड़की से हैं। प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं युवा मुख्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के भाजपा में शामिल होने का क्रम लगातार जारी है।

भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सबको संगठन में यथोचित सम्मान दिया जाएगा। भाजपा में परिवार भाव की पार्टी है। हम सब मिलजुलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। आप सब के आने से भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती मिलेगी तथा हम सब मिल कर आने वाले दिनों में पार्टी को और ऊंचाई देंगे।

रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के आने से पार्टी को और ऊंचाई मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री सुरेश भट्ट, राजेंद्र भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, राजीव तलवार, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने किया।

Next Post

उत्तराखंड, अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट,

पिछले कई दिनों से मानसून की बेरुखी के बाद मंगलवार से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इन सात जिलों में कल से लगातार तीन […]

You May Like