नदी में डूबे कांवड़िए को जल पुलिस ने बचाया

News Khabar Express

कांवड़ मेला शुरू होते ही गंगा में कांवड़ियों के डूबने की घटनाएं भी शुरू हो गई है। ताजा मामला हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र के पास का है, जहां पर गंगा में नहा रहा कांवड़ियां गंगा के तेज बहाव में पैर फिसलने से गिर गया। लेकिन जल पुलिस की तत्परता के कारण कांवड़िए को सकुशल बचा लिया गया।  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शनिवार सुबह हरकी पैड़ी के पास एक कांवड़िए की जान जल पुलिस की तत्परता से बच गई। गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए जल पुलिस देवदूत बनी। अलीगढ़ से कांवड़ लेने आए अमित कुमार को जल पुलिस ने डूबने से बचाया। अमित  गंगा स्नान करते समय तेज बहाव में बह गया था जिसके बाद  जल पुलिस के गोताखोर सन्नी और विक्रांत ने अमित कुमार को बचाया।

Next Post

जीएसटी की नई दरें कल से होंगी लागू , खाद्य वस्तु हो जाएंगी महंगी

जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो जाएंगी. इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देना होगा. इस तरह 5,000 रुपये से अधिक किराये […]

You May Like