फेसबुक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर छाए धामी,होटलों में सरकारी कार्यक्रम पर लगाई रोक,

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होटलों में सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने यह कदम फिजूलखर्ची कम करने के उद्देश्य उठाया है। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा, सरकारी खर्चे कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मैंने राजधानी में होटल या अन्य निजी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्य सेवक सदन में करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम के इस फैसले के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर प्रशंसा मिलने के साथ ही कई सुझाव भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में भी ऐसा ही किया जाए।  इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्वागत कार्यक्रमों में पुष्पगुच्छ व उपहारों पर रोक लगाई थी।

तब से मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों ने उन्हें एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जाने लगा। कुछ लोग सीएम को पुस्तक भी भेंट करते हैं। मुख्यमंत्री के इस फेसबुक पोस्ट पर शनिवार शाम सात बजे तक आठ हजार से अधिक लाइक, 968 कमेंट आए। 211 लोगों ने इसे शेयर भी किया। साथ में कई सुझाव भी दिए।

Next Post

उत्तराखंड- सरकारी महाविद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं के लिए बायोमीट्रिक से हाजिरी की तैयारी

उत्तराखंड के सभी सरकारी महाविद्यालयों में इसी शिक्षा सत्र से छात्र-छात्राओं के लिए बायोमीट्रिक से उपस्थिति दर्ज किए जाने की तैयारी है। संयुक्त निदेशक एएस उनियाल के मुताबिक सभी 119 महाविद्यालयों में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। प्रदेश के महाविद्यालयों में कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए बायोमीट्रिक से उपस्थिति […]

You May Like