उत्तराखंड: 12 जुलाई से बारिश का येलो अलर्ट जारी

News Khabar Express

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि 12 जुलाई को इन जिलो में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले तीन चार दिन अभी बारिश जारी रहेगी.

इधर, दून में रविवार को अधिकतम तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी हुई. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक कम रहा

Next Post

आज से नई शिक्षा नीति लागू ,नई नीति लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज से नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी. इसी तरह उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा. शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इसके तहत कक्षाएं प्री प्राइमरी से ही शुरू होंगी. प्री प्राइमरी कक्षाओं को विभाग ने बाल […]

You May Like