आईआईटी रुड़की को मिलेगा 10 करोड़ का मिलेगा फंड

उत्तराखंड में सेना के साजो-सामान को तैयार करने के लिए आईआईटी रुड़की स्थानीय उद्योगों को तकनीक उपलब्ध कराएगा। आईआईटी रुड़की को रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्थापित होने वाले उद्योगों को तकनीक प्रदान करने के लिए उत्कृष्टता केंद्र बनाने की तैयारी है।

रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के माध्यम से प्रौद्योगिकी विकास निधि योजना चलाई गई। इस योजना के तहत रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्थापित होने वाले उद्योगों को तकनीकी विकास के लिए केंद्र की ओर से 10 करोड़ तक वित्तीय सहायता दी जा रही है।

शनिवार को उद्योग निदेशालय में डीआरडीओ, उद्योग विभाग और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के उद्यमियों और स्टार्टअप को प्रौद्योगिकी विकास निधि योजना में दिए जाने वाले प्रोत्साहन के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि डीआरडीओ के महानिदेशक तकनीकी प्रबंधन हरि बाबू श्रीवास्तव ने कहा कि रक्षा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए उद्यमियों और स्टार्टअप को रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए आने आना चाहिए। रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रौद्योगिकी विकास निधि योजना के तहत उद्योगों को वित्तीय और अन्य प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। जिससे देश रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर बन सके।

रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में नए उत्पाद बनाने के लिए केंद्र की ओर से 10 करोड़ की वित्तीय सहायता दी जा रही है। आईआईटी रुड़की को रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए उत्कृष्टता सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है।

प्रौद्योगिकी विकास निधि की निदेशक निधि बंसल ने कहा कि रक्षा निर्माण में आधुनिक प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ाने के लिए डीआरडीओ के माध्यम से योजना शुरू की गई। जिससे उद्योग और स्टार्टअप मौजूदा व भविष्य की हथियार प्रणाली के लिए नई तकनीक को विकसित कर सकेंगे।

अब तक योजना में 56 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। 135 प्रौद्योगिकी का स्वदेशीकरण किया जा रहा है। इसके लिए 147 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। इस योजना में डीआरडीओ के 1236 विशेषज्ञ जुड़े हैं। जो 3563 कंपनियों को सहयोग दे रहे हैं। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने प्रदेश में रक्षा विनिर्माण के लिए उद्यमियों के कई मुद्दों को उठाया।

 

Next Post

उत्तराखंड- छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,165 बंद सड़कों ने रोकी राहगीरों की राह

राज्य में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश का भी दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में दून, चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल समेत सभी जिलों में कहीं भारी बारिश तो कहीं मध्यम बारिश हुई है। सबसे […]

You May Like