उत्तराखंड – सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध

उत्तराखंड में आज यानी 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज से सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पाद करने वालों से लेकर उसे इस्तेमाल करने वालों तक ₹100 से ₹5 लाख तक जुर्माना लगेगा।

जानकारी के मुताबिक प्रमुख सचिव वन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष आरके सुधांशु ने विस्तार से इस बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा 75 माइक्रोन से पतला कैरी बैग प्रतिबंधित किया गया है। 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक बैनर, थर्माकोल की सजावट का सामान, कप प्लेट, ग्लास, चम्मच, स्ट्रा, ट्रे, इयरबड्स, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की स्टिक, मिठाई के डिब्बे की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली फिल्म और सिगरेट पैकेट प्रतिबंधित दायरे में रहेंगे।

प्रतिबंधित सामानों को इस्तेमाल करते पाए जाने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है जिसमें व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल में ₹100 जुर्माना है। जबकि खुदरा विक्रेता इनका इस्तेमाल करते पाए गए तो एक लाख तक जुर्माना होगा। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के ऊपर ₹200000 तक का जुर्माना, जबकि इनको बनाने वाले उत्पादक के ऊपर ₹500000 तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सभी नगर निकायों में महानगरों में प्रभारी निदेशक शहरी विकास अशोक पांडे ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बंद किए जाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

केदारनाथ धाम में गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध समाप्त

तीर्थयात्री अब केदारनाथ धाम के गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन कर सकेंगे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध हटा दिया है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ने से गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। श्रद्धालु सभा मंडप से बाबा केदार […]

You May Like