क्लीन सिटी ग्रीन सिटी कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने शपथ ली

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को स्वच्छ दून का संदेश देने के लिए खुद झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे और साफ-सफाई की। उन्होंने युवाओं को शहर की स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है और सभी के प्रयासों से हम अपने शहर को आदर्श के रूप में विकसित कर सकते हैं

क्लीन सिटी ग्रीन सिटी कार्यक्रम में रविवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। सीएम धामी भी हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर सफाई करने उतरे। सीएम की मौजूदगी ने युवाओं में भी जोश भरा। उन्होंने शहर के लोगों से भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।

देहरादून शहर की स्वच्छता के लिए सीएम धामी के साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं ने शपथ ली। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस वक्त हमारे राज्य में बाहर प्रदेश से लोग पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा केंद्र बिंदु है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है।

Next Post

अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ के जवान तैनात

अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा  रहा है। आज 20 जून सोमवार को भारत बंद के एलान के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को रुड़की नारसन क्षेत्र में युवाओं के अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट […]

You May Like