उत्तराखंड वासियों के लिए आज से राहत दे सकता है मौसम , इन जिलों को मिलेगी राहत

News Khabar Express

उत्तराखंड वासियों के लिए आज से मौसम थोड़ा राहत दे सकता है क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले 4 दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को दी गई पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई।

जानकारी के मुताबिक मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मद्देनजर 11 से 14 जून तक फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है जबकि पिछले 1 हफ्ते हीट वेव का अलर्ट चल रहा था शनिवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा 12 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है इसके अलावा 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार हैं राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा कुछ जगहों पर तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं भी है।

 

Next Post

15 जून से इंटरनेट एक्सप्लोरर’ हमेशा के लिए हो जाएगा बंद

वेब ब्राउज़र की दुनिया का मशहूर ब्राउजर ‘इंटरनेट एक्सप्लोरर’ 15 जून से हमेशा के लिए हो रहा बंद हो जाएगा, गौर हो कि इंटरनेट के बादशाह के रूप में कभी इसकी बादशाहत होती थी और लंबे समय तक इसपर लोगों का भरोसा रहा और ये बेहद ही पसंदीदा ब्राउज़र माना […]

You May Like