उत्तराखंड वासियों के लिए आज से मौसम थोड़ा राहत दे सकता है क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले 4 दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को दी गई पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई।
जानकारी के मुताबिक मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मद्देनजर 11 से 14 जून तक फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है जबकि पिछले 1 हफ्ते हीट वेव का अलर्ट चल रहा था शनिवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा 12 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है इसके अलावा 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार हैं राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा कुछ जगहों पर तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं भी है।