पल भर में कई बेकसूर लोग आग में समा गए. जिसने भी यह वीभत्स हादसा देखा दहल गया. शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास कामर्शियल बिल्डिंग में लगी आग में 27 जिंदगियां जलकर राख हो गईं
आग का इतना विकराल रूप था लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे. कई ऊपर से ही कूद गए . बिल्डिंग में चारों तरफ आग की ऊंची-ऊंची लपटें, लोगों की मची चीत्कार राजधानी दिल्ली में पहले हुई आग लगने की घटना का जख्म कुरेद गई. हादसे में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई.
मृतकों में दमकल विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम इमारत के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया. जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां कई कंपनियों के ऑफिस थे.
इमारत की पहली मंजिल पर सीसीटीवी की फैक्ट्री और गोदाम है. यहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. फैक्ट्री में काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. कल शाम से शुरू हुआ राहत बचाव अभी भी जारी है.
मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने इस घटना पर शोक जताया है. इससे पहले भी राजधानी में आग लगने की घटना कई लोगों ने जान गंवा दी थी. साल 1997 की बात है. डायरेक्टर जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म बॉर्डर दिल्ली के उपहार सिनेमा में रिलीज हुई थी.