बस अड्डों पर यात्रियों को मिलेगी मेट्रो जैसी सुविधाएं,

प्रदेश के बस अड्डों पर जल्द ही मेट्रो जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रोडवेज की वर्कशॉप भी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होंगे। परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निर्देशों के बाद शासन स्तर से इसका एक्शन प्लान बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि आने वाले समय में उत्तराखंड के बस अड्डों पर यात्रियों को मेट्रो जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यहां वाईफाई से लेकर अच्छे रेस्टोरेंट, यात्रियों के लिए एसी वाले वेटिंग रूम, शौचालय व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, रोडवेज की वर्कशॉप भी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होंगी। इसके लिए शासन स्तर से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस आधुनिकीकरण पर होने वाले खर्च को लेकर भी बजट की योजना बनाई जा रही है।

प्रदेश के बस अड्डों और वर्कशॉप के आधुनिकीकरण की स्टडी पूरी कर ली गई है। अब इसका एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। साथ ही इस पर होने वाले खर्च का इंतजाम भी किया जा रहा है

Next Post

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले,20 कुंतल फूलों से सजाया गया मंदिर

बदरीनाथ धाम को 20 कुंतल फूलों से सजाया गया। मंदिर की अनोखी भव्यता हर किसी भा रही है। धाम के कपाट 6:15 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले दिए गए हैं। कपाट खुलने पर अखंड ज्योति के दर्शनों को देश-विदेश से 25 हजार से अधिक यात्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। दो साल बाद […]

You May Like