उत्तराखंड के श्रीनगर से दुखद खबर सामने आ रही है यहां एक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, सभी शादी की खरीददारी करके ऋषिकेश से अपने गांव चमोली जा रहे थे, बताया जा रहा है कि सुबह 6:30 बजे यह हादसा हुआ तोता घाटी के आगे सफेद पहाड़ के पास से ढाई सौ मीटर नीचे यात्रियों की कार खाई में गिर गई एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए जाने पर 5 लोगों की डेड बॉडी निकाली गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर तोता घाटी से आगे सफेद पहाड़ में आज सुबह 6.30 बजे एक कार इगनिश संख्या up 15DL 1061करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वाहन में सवार सभी 5 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई है।