भीषण गर्मी से मिली बड़ी राहत,भारत के कई हिस्सों में जोरदार बारिश

भीषण गर्मी से जूझ रहे भारत के कई हिस्सों में बारिश से बड़ी राहत मिली है. जम्मू, शिमला, धर्मशाला में बारिश हो रही है. झारखंड के रांची में और हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर भी जोरदार बारिश हुई.

उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भी गरज के साथ हल्की बारिश हुई. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पांच मई और छह मई को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

वहीं बिहार के लोगों को इस पूरे सप्ताह भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. पटना मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और अगले तीन दिनों के लिए बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम एजेंसी के अनुसार बिहार के कम से कम 31 जिलों में बुधवार और गुरुवार को बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश के चलते यातायात प्रभावित दिखा. वहीं चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई है.

मौसम केंद्र भोपाल ने राज्य के 23 जिलों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.

Next Post

मुख्यमंत्री योगी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पर्श गंगा गीत एवं खण्डकाव्य ‘‘ मैं गंगा बोल रही’’ का लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को ऋषिकुल, महाविद्यालय हरिद्वार में सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा रचित स्पर्श गंगा गीत एवं खण्डकाव्य ‘‘ मैं गंगा बोल रही’’ का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने स्पर्श गंगा ई-पत्रिका […]

You May Like