उत्तराखंड में कल से छह दिन तक बारिश के आसार

News Khabar Express

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार नज़र आ रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक कल से चार मई तक राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि, अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों में तापमान 39 से 40 डिग्री तो पर्वतीय क्षेत्रों में 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, एक व दो मई को भी पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी. इसके बाद अगले दो दिनों में बारिश में वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया गया है.

Next Post

48 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान,गर्मी झेलने को रहें तैयार

देश के लगभग 70 से 80 फ़ीसदी आबादी गर्मी का सितम खेल रही है लेकिन यह गर्मी कुछ नहीं है क्योंकि आने वाले समय का अनुमान बेहद डराने वाला है यह माना जा रहा है कि मई के महीने में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है लिहाजा देश के […]

You May Like