अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले उत्तराखंड में हिमवीर पंद्रह हजार फीट की ऊंचाई पर योग अभ्यास करते नजर आए। हिमवीरों का योगभ्यास करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 21 जून को हर वर्ष मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देशभर में तैयारियां की जाती है। आईटीबीपी जवान भी इसकी तैयारी कर रहे हैं।
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में 15 हजार फीट से ऊंचे इंडो तिब्बत बॉर्डर पर शून्य से नीचे तापमान में भी आईटीबीपी जवान सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं। इन दिनों यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी कर रहे हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीरों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयोजित योग सत्र में जवानों ने भाग लिया।
आईटीबीपी द्वारा बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले यह तैयारी की जा रही है। हिमवीरों ने योग सत्र में भाग लिया। आयुष मंत्रालय द्वारा 7 अप्रैल को लाल किले में आयोजित ‘योग उत्सव’ के उत्सव के साथ, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां भी तेज हो जाएंगी। हर साल 22 जून को मनाए जाने वाले योग उत्सव को लेकर हिमवीरों का उत्साह भी हाई है।