कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी का बड़ा बयान,उत्तराखंड को मिलने वाले हैं नए जिले

News Khabar Express

लंबे समय से मांग की जा रही है कि उत्तराखंड को नए जिले मिलने चाहिए जिससे उन जिलों में भी विकास हो सके और लोगों को सुविधाएं मिल सकें। दरअसल यह सब शुरू हुआ विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी के बड़े बयान से। खंडूड़ी ने यह ऐलान कर दिया है कि कोटद्वार को जिला बनाने के लिए उनको जहां कहीं पर भी बात करनी पड़ेगी वह करेंगी। उन्होंने कहा कि कोटद्वार को जिला बनाने की कवायद अब शुरू हो गई है और कोटद्वार को जिला बनाना ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए जितनी मेहनत लगेगी वे करेंगी या उन्हें कहीं कहीं भी जाना होगा वह जाएंगी। वहीं उन्होंने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलने की भी जानकारी दी। जहां ऋतु खंडूड़ी के इस बयान के बाद बुधवार को सियासी पारा गरम हो गया है वहीं और भी नए जिलों का मुद्दा बाहर आ गया है। दरअसल कोटद्वार में ऋतु खंडूरी स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन में पहुंची थीं और इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही कोटद्वार को एक नया जिला बनाया जाएगा

Next Post

सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू

लंबे इंतजार के बाद सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू कर दी गई है। अब भक्तों को डेढ़ किमी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी। रोपवे नवरात्र से पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन विभागीय कार्रवाई में देरी के कारण यह शुरू नहीं हो पाया था। पहले […]

You May Like