धामी सरकार का पहला प्रशासनिक फेरबदल एसीएस राधा रतूड़ी को सीएम दफ्तर की कमान

News Khabar Express

सत्ता की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पहले प्रशासनिक फेरबदल में दो महिला आईएएस अधिकारियों पर भरोसा जताया है। त्रिवेंद्र राज में मुख्यमंत्री कार्यालय की कमान संभाल चुकी राधा रतूड़ी एक बार फिर चतुर्थ तल की जिम्मेदारी संभालेंगी। वहीं, सचिव राधिका झा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सरीखा अहम जिम्मा दिया गया है। वह विशेष आयुक्त नई दिल्ली के पद पर भी बनी रहेंगी।

पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक फेरबदल की आहट महसूस की जा रही थी। हालांकि सचिवालय के गलियारों में जो चर्चाएं तैर रही थीं, तबादला सूची उससे कुछ जुदा नजर आई। केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए अनापत्ति लेने के बाद से ही अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की मुख्यमंत्री कार्यालय से विदाई की संभावनाएं जताई जा रही थीं।

मुख्यमंत्री ने उनके विकल्प के तौर पर अनुभवी और निर्विवाद छवि की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को अपने दफ्तर की कमान सौंपी। एक अन्य महिला अधिकारी सौजन्या को भी सचिव वित्त, निर्वाचन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ अब एमएसएमई का भी दायित्व सौंप दिया गया।

Next Post

जीजीआईसी श्रीनगर में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री धन सिंह।

प्रदेश के 16 हजार से अधिक स्कूलों में आज प्रवेशोत्सव मनाया गया। मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि दाखिला पाने वाले नए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। वहीं सबसे अधिक दाखिले पर हर ब्लॉक के दो स्कूलों को दस हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर […]

You May Like