केंद्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक

News Khabar Express

उत्तराखंड में केंद्रीय योजना के तहत पर्यटन क्षेत्र में हो रहे कार्यों के संबंध में सचिव पर्यटन, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार श्री अरविंद सिंह (आईएएस) ने शुक्रवार को देहरादून में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। आईएचएम के सभागार में आयोजित बैठक में केंद्रीय सचिव, पर्यटन श्री अ‌रविंद सिंह प्रसाद ने योजना और स्वदेश दर्शन जैसी केंद्रीय योजना के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली।

बैठक में अपर सचिव पर्यटन सुश्री सोनिका (आईएएस) और अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद ने प्रसाद योजना और स्वदेश दर्शन योजना के तहत उत्तराखंड में हुए कार्यों की जानकारी दी। कार्यों की सराहना करते हुए केंद्रीय सचिव, पर्यटन श्री अरविंद सिंह ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं।

बैठक में यूटीडीबी अपर निदेशक श्री विवेक सिंह चौहान और आईएचएम के प्राचार्य श्री जगदीश खन्ना समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

हल्द्वानी में चोरी की बड़ी वारदात,चोरों ने कर दिया सब कुछ साफ

हल्द्वानी में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं अब बरेली रोड खन्ना फार्म में महिला डॉक्टर विनीता कपूर के घर पर चोरी की बड़ी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है । बताया जा रहा है कि महिला चिकित्सक अपने व्यवसाई पति शिव कपूर के साथ […]

You May Like