उत्तराखंड में हेली सेवा महंगी हो गई है। नागरिक उड्डयन विभाग ने दून-हल्द्वानी और हल्द्वानी-पिथौरागढ़ के बीच की हेली सेवा का किराया बढ़ा दिया है। अमर उजाला ने पहले ही इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी। नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देहरादून से हल्द्वानी के बीच किराये में 326 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
पहले जहां दून-हल्द्वानी का किराया 5967 रुपये था, वहीं अब बढ़कर 6293 रुपये हो गया है। इसी प्रकार, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के बीच के किराये में 265 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां किराया 4856 रुपये था, वहीं अब बढ़कर 5121 रुपये हो गया है।
आपको बता दें कि हेली सेवा का किराया राज्य सरकार तय करती है। प्रदेश में हेली सेवा शुरू होने के बाद किराये में दूसरी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने किराया बढ़ोतरी की पुष्टि की