अगर आप अपने दो पहिया वाहन की स्मार्ट सर्विस चाहते हैं तो अब हल्द्वानी शहर में लालडाठ बाईपास के पास आपकी बाइक और स्कूटी की सर्विस के लिए स्मार्ट गैरेज खुल गया है। स्मार्ट गैरेज की सबसे खास बात यह है कि यहां 99 रुपये से बाइक/ स्कूटी की सर्विस शुरू है।
पूरे भारत में 100 स्मार्ट गैरेज सेंटर खोलने वाली कंपनी स्मार्ट गैरेज का यह उत्तराखंड में पहला सर्विस सेंटर है जिसमें आधुनिक तकनीक से सभी ब्रांडों की बाइक, स्कूटी की सर्विस की जाती है। स्मार्ट गैरेज एजेंसी ओनर पंकज भट्ट ने बताया कि यह दुपहिया वाहन सर्विस सेंटर इसलिए भी लोगों के लिए किफायती है क्योंकि यहां पिक एंड ड्रॉप सर्विस उपलब्ध है। आज के दिन में लोगों के पास अगर किसी चीज की कमी है तो वह समय है लिहाजा यहां अपने बाइक व स्कूटी की सर्विस देकर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कस्टमर सब कुछ देख सकता है। सर्विस सेंटर ओनर पंकज भट्ट ने कहा है कि एक बार लोगों को स्मार्ट गैरेज को मौका देना चाहिए उसके बाद खुद लोग अपना समय और बाइक की बेहतर सर्विस के लिए यहां आएंगे।
स्मार्ट गैरेज बाकी सर्विस सेंटर से इसलिए अलग है क्योंकि यहां कम रेट्स में बेहतर सर्विस दी जाती है इसके साथ ही स्मार्ट गैरेज अपने पार्ट्स में वारंटी देने वाली देश की एकमात्र कंपनी है । यदि सर्विस के दौरान आप स्मार्ट गैरेज कंपनी का पार्ट्स लग जाते हैं तो किसी भी तकनीकी दिक्कत के लिए उसकी वारंटी आपके काम आएगी जबकि और कोई कंपनी यह वारंटी नहीं देती।