हल्द्वानी में लालडाठ बाईपास के पास खुला स्मार्ट गैरेज

News Khabar Express

अगर आप अपने दो पहिया वाहन की स्मार्ट सर्विस चाहते हैं तो अब हल्द्वानी शहर में लालडाठ बाईपास के पास आपकी बाइक और स्कूटी की सर्विस के लिए स्मार्ट गैरेज खुल गया है। स्मार्ट गैरेज की सबसे खास बात यह है कि यहां 99 रुपये से बाइक/ स्कूटी की सर्विस शुरू है।

पूरे भारत में 100 स्मार्ट गैरेज सेंटर खोलने वाली कंपनी स्मार्ट गैरेज का यह उत्तराखंड में पहला सर्विस सेंटर है जिसमें आधुनिक तकनीक से सभी ब्रांडों की बाइक, स्कूटी की सर्विस की जाती है। स्मार्ट गैरेज एजेंसी ओनर पंकज भट्ट ने बताया कि यह दुपहिया वाहन सर्विस सेंटर इसलिए भी लोगों के लिए किफायती है क्योंकि यहां पिक एंड ड्रॉप सर्विस उपलब्ध है। आज के दिन में लोगों के पास अगर किसी चीज की कमी है तो वह समय है लिहाजा यहां अपने बाइक व स्कूटी की सर्विस देकर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कस्टमर सब कुछ देख सकता है। सर्विस सेंटर ओनर पंकज भट्ट ने कहा है कि एक बार लोगों को स्मार्ट गैरेज को मौका देना चाहिए उसके बाद खुद लोग अपना समय और बाइक की बेहतर सर्विस के लिए यहां आएंगे।

स्मार्ट गैरेज बाकी सर्विस सेंटर से इसलिए अलग है क्योंकि यहां कम रेट्स में बेहतर सर्विस दी जाती है इसके साथ ही स्मार्ट गैरेज अपने पार्ट्स में वारंटी देने वाली देश की एकमात्र कंपनी है । यदि सर्विस के दौरान आप स्मार्ट गैरेज कंपनी का पार्ट्स लग जाते हैं तो किसी भी तकनीकी दिक्कत के लिए उसकी वारंटी आपके काम आएगी जबकि और कोई कंपनी यह वारंटी नहीं देती।

Next Post

उत्तराखंड- मलिन बस्तियों के लोगों के हित में सरकार का बड़ा फैसला

प्रदेश की मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के दिन बदलने वाले हैं। वह जिस जमीन पर रह रहे हैं उन्हें उसका मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके तहत सचिव आवास एवं शहरी विकास शैलेश बगोली ने सभी जिलाधिकारियों और नगर निकायों के अधिकारियों को […]

You May Like