उत्तराखंड में आपातकालीन सेवा के किराए को लेकर अब लूट बंद होगी

News Khabar Express

उत्तराखंड में आपातकालीन सेवा यानी एंबुलेंस के किराए को लेकर मरीजों के साथ होने वाली लूट अब बंद होगी सरकार सरकारी और प्राइवेट एंबुलेंस के लिए एक समान रेट तय करने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दे दिए हैं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मजबूरी के समय कई मरीजों को एंबुलेंस महंगे दामों में मिलती है लिहाजा कई बार मरीज द्वारा एंबुलेंस के नाम पर लूट की शिकायत सामने आई है।

लिहाजा एंबुलेंस का तय किराए करने और इस में एकरूपता लाने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 के दौर में भी जिला अधिकारियों ने एंबुलेंस के रेट तय करने के बावजूद भी एकरूपता नहीं दिखाई दी थी। कहीं ₹15 तो कहीं ₹20 प्रति किलोमीटर रेट तय किया गया था। जबकि कई ऐसे जिले थे। जहां एंबुलेंस का कोई रेट नहीं तय था, लिहाजा अब पहाड़ और मैदान क्षेत्र में एंबुलेंस की रेट तय करने के लिए अलग-अलग फार्मूला बनेगा। और सरकारी और प्राइवेट एंबुलेंस का रेट एक समान होगा।

 

Next Post

नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा,पहुंचे वाराणसी

रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वाराणसी पहुंच गए हैं जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. शेर बहादुर देउबा के स्वागत के लिए वाराणसी को शानदार तरीके से सजाया गया है. अपने भारत दौरे के तीसेर दिन शेर बहादुर ने इससे पहले दिल्ली […]

You May Like