भारतीय रेलवे की ओर से हल्द्वानी, काठगोदाम व आसपास क्षेत्र के रेल यात्रियों को एक और सौगात दी जा रही है। अब आपको पश्चिम बंगाल जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 27 मार्च से स्पेशल ट्रेन का संचालन काठगोदाम-ठाकुरनगर के बीच शुरू होगा। गौरतलब है कि ट्रेन का संचालन पूरे कोविड-19 नियमों की पालना के साथ ही किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।
काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन उन लोगों के लिए काफी राहत लेकर आएगी जिन्हें किसी ना किसी काम के लिए पश्चिम बंगाल जाना पड़ता है। साथ ही यहां के पर्यटकों को भी बंगाल घूमने जाने में ये ट्रेन मदद करेगी। अब 27 मार्च से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन काठगोदाम से शुरू हो रहा है। जबकि 30 मार्च को ट्रेन की वापसी होगी। बता दें कि इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच तथा शयनयान श्रेणी के आठ कोच सहित कुल 15 कोच होंगे।