राज्यपाल ने दिलाई बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

News Khabar Express

सोमवार 21 मार्च को देहरादून में नई सरकार के गठन को लेकर अति व्यस्त शेड्यूल है. लेकिन सभी की निगाहें होने वाले मुख्यमंत्री पर टिकी हुई है. रविवार को पूरे दिन राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई दौर की बैठक की. बैठक में पुष्कर धामी के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे.

इसके बाद देर रात गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने फाइनल बैठक की. इसमें उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर मुहर लग गई है. यह तो है दिल्ली का घटनाक्रम. अब बात को आगे बढ़ाते हैं और शुरू करते हैं इस समय राजधानी देहरादून में आज व्यस्त शेड्यूल के बारे में. ‌सबसे पहले बात करते हैं राजभवन से. ‌सोमवार को सुबह 11 बजे राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह प्रोटेम स्पीकर को राजभवन में शपथ दिलाएंगे

राज्य की 5वीं विधानसभा के गठन के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर चुना गया है. शपथ लेने के बाद बंशीधर भगत जीतकर आए सभी 70 विधायकों का विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण कराएंगे.

इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे उत्तराखंड नई सरकार के गठन को लेकर पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी विशेष विमान से देहरादून पहुंच रहीं हैं.

इन दोनों नेताओं के आने के बाद शाम करीब 4 बजे विधायक दल की बैठक होनी है. बैठक में राजनाथ सिंह और राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी. बैठक के बाद भाजपा आज मुख्यमंत्री के नाम का पिटारा खोलेगी.

 

Next Post

उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के नाम पर लगी मुहर,

भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले भी धामी समर्थक उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे। जैसे ही […]

You May Like